Vestige Kya Hai? Vestige Join कैसे करे और Vestige से पैसे कैसे कमाए?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है एक और नए पोस्ट में जिसमे हम Vestige Kya Hai? Vestige Join कैसे करे और Vestige से पैसे कैसे कमाए इन सभी के बारे में जानने वाले है।

Vestige एक नॉर्मल कंपनी के तरह ही अपने प्रोडक्ट को बेचने का काम करती है परन्तु Vestige के प्रोडक्ट बेचने का जो तरीका है वह आम कंपनी के मुताबिक अलग है इसी कारण से Vestige को एक स्पेशल कंपनी के श्रेणी में रखा गया है। इतना ही नहीं Vestige के प्रोडक्ट बेचने के तरीके अलग होने के कारण किसी भी Vestige कंपनी के प्रोडक्ट की प्राइस दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट के मुताबिक कम होता है।

दोस्तों आपको Vestige बारे में एक और बात बताना बहुत जरुरी है कि आप Vestige के सहायता से लाखो रूपये महीना भी कमा सकते है जिसके बारे में हमने निचे इस पोस्ट में बताया है कि कोई भी आदमी कैसे Vestige से लाखो रूपये कमा सकता है।

Vestige Kya Hai? (Vestige Meaning in Hindi)

Vestige Kya Hai? Vestige Join कैसे करे और Vestige से पैसे कैसे कमाए

Vestige एक Multilevel Marketing (MLM) कंपनी है और इसे हम Network Marketing और Direct selling कंपनी के रूप में भी जानते है। जैसा कि आपको पता होगा आज के समय में जितनी भी कंपनी है वह आपने प्रोडक्ट की अधिक बिक्री के लिए विज्ञापन (Advertisement) में बहुत ज्यादा पैसे खर्च करती है जिसके कारण Automatic उस प्रोडक्ट की कीमत (Price) बढ़ जाती है और इसी कारण से उपभोक्ता (Consumer) को वह product काफ़ी महंगा मिलता है।

परन्तु दोस्तों Vestige अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Multilevel Marketing यानि Network Marketing जैसे system का उपयोग करती है और Network Marketing का उपयोग करने से Vestige कंपनी को किसी भी प्रकार के विज्ञापन (Advertisement) करने में पैसे को खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ती है जिसके कारण से प्रोडक्ट के price में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं आता है और प्रोडक्ट काफी कम कीमत (Price) में उपभोक्ता (Consumer) को मिल जाता है।

वेस्टीज बिजनेस अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Direct selling का उपयोग करती है जिसके कारण से हम सब के पास वेस्टीज कंपनी से पैसे कमाने के अवसर भी मिल जाते है और हमने निचे Vestige Marketing से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में भी बताया है उसे आप पढ़ सकते है।

ये भी पढ़े –IMC का पूरा नाम क्या है?

Vestige Company Owner Name

जैसे की आपको पता चल गया होगा IMC की तरह ही Vestige एक Network Marketing कंपनी है। इसकी स्थापना 2004 में India में हुई थी और Vestige Company Owner का नाम GAUTAM BALI जी है।

GAUTAM BALI जी ने 2004 में वेस्टीज कंपनी को शुरू किया था और आज 17 साल बाद वेस्टीज भारत की सबसे अच्छी और तेजी से सफल होने वाली Network Marketing कंपनी में से एक बन गई है।

Vestige Products List

Vestige भारत की Top 10 Network Marketing कंपनी में से एक है और आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है भारत जैसे बड़े देश में अगर कोई कंपनी Network Marketing के लिस्ट में Top 10 में हो तो उसका प्रोडक्ट किस प्रकार होगा। एक बात और है अगर किसी कंपनी का प्रोडक्ट अच्छा और उपयोगी न हो तो वह कंपनी ज्यादा दिन तक चल नहीं पाती है।

जब Vestige Marketing कंपनी की शुरुआत हुई थी तब कंपनी केवल 2 प्रोडक्ट ही बनती थी परन्तु आज कंपनी लगभग 250 प्रोडक्ट HEALTH CARE, PERSONAL CARE, HOME CARE, ORAL CARE, SKIN CARE और AGRI इन सभी सेक्टर में बनती है और Network Marketing के साहारे सभी प्रोडक्ट को बेचती है।

Vestige Products List

चलिए अब हम Vestige के कुछ प्रोडक्ट के नाम जान लेते है :-

  • VESTIGE PRIME METAMIND
  • AYUSANTE PROSTATE CARE
  • VESTIGE COCONUT OIL
  • VESTIGE AMLA CAPSULES
  • VESTIGE EYE SUPPORT
  • ZETA GANO COFFEE
  • ENERVA PROTEIN SNACK BAR
  • ASSURE BB CREAM
  • DENTASSURE GANO TOOTHPASTE
  • AGRI -PROTEK
  • LITE HOUSE RICE BRAN OIL

Vestige Business Plan

Vestige एक Network Marketing होने के कारण इसे अपने Distributor और उपभोक्ता (Consumer) दोनों को Commission और कंपनी के प्रॉफिट का कुछ हिस्सा देना पड़ता है। परन्तु दोस्तों Vestige कंपनी जो Commission अपने Distributor और उपभोक्ता को देती है वह पहले ही बिज़नेस प्लान में बना लेते है की कितना Commission देना है और Vestige कैसे और कितना Commission देती है वह हमने निचे बताया है।

Vestige अपने Distributor और उपभोक्ता को टोटल 9 प्रकार का Commission/Income देती है जो इस प्रकार है

  1. Savings on consumption ( 5% से लेकर 10%)
  2. Accumulative Performance Bonus (5% से लेकर 15%)
  3. Bronze Director Bonus (4% मिलता है।)
  4. Business Building (14% मिलता है।)
  5. Leadership Overriding Bonus (16% मिलता है।)
  6. Travel Fund (5% मिलता है।)
  7. Car Fund (5% मिलता है।)
  8. House Fund (3% मिलता है।)
  9. Elite Club Bonus (2% मिलता है।)

Vestige Join Kaise Kare

आप सब को Vestige की इतनी सारी जानकारी जानने के बाद अब आपके मन में ये प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि आखिर हम कैसे Vestige कर सकते है या Vestige Join Kaise Kare .

तो अब आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है कि Vestige Join Kaise Kare क्योंकि अब हम आपको बताने जा रहे है की कोई भी Vestige कैसे करे।

आज के समय में Vestige कंपनी के Distributor और उपभोक्ता भारत के कोने-कोने में फैले हुए है बस आपको Vestige ज्वाइन करने के लिए किसी एक Vestige कंपनी के Distributor या उपभोक्ता को खोजना है और उनसे सिर्फ आपको कहना है की आप Vestige ज्वाइन करना चाहते है और वह आपको Vestige Join करा देंगे।

अगर आप Vestige के Distributor या उपभोक्ता को नहीं जानते है तो आप डायरेक्ट Vestige branches पर क्लिक करके अपने नजदीकी Vestige ब्रांच से संपर्क कर सकते है।

जरुरी बात – Vestige में ज्वाइन करने के लिए आपको सबसे पहले Vestige के किसी भी एक प्रोडक्ट को खरीदना पड़ता है तभी आप Vestige कंपनी में ज्वाइन कर सकते है।

Vestige से पैसे कैसे कमाए

वैसे में कहुँ तो Vestige से आज बहुत सारे लोग लाखों रूपये महीनें कमा रहे है और ये कोई झूठ बात नहीं है। परन्तु में ये नहीं बोलूँगा की अगर आप भी Vestige ज्वाइन कर लेते है तो इतने रूपये कमा सकते है लेकिन अगर आप Vestige Join करने के बाद कड़ी मेहनत करते है तो आप भी 1 लाख या उससे अधिक महीना Vestige कंपनी से कमा सकते है।

जैसे की हमने आपको पहले ही बता दिया है Vestige एक नॉर्मल कंपनी के तरह ही अपने प्रोडक्ट को बेचने का काम करती है परन्तु ये Network Marketing का उपयोग करती है। अगर आप जानते होंगे तो Network Marketing में आपको अपनी किसी एक कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना पड़ता है और आप जितने ज्यादा आदमी को प्रोडक्ट बेचते है उतने ज्यादा पैसे आप कमाते है। Vestige में भी ठीक उसी प्रकार आपको प्रोडक्ट बेचना पड़ता है।

लेकिन अगर आपको लगता है कि आप Vestige के प्रोडक्ट नहीं बेच पाएंगे या Vestige Marketing कंपनी में काम नहीं कर सकते है तो इसमें कोई टेंशन लेने की बात नहीं है क्योंकि Vestige कंपनी अपने सभी Distributor और उपभोक्ता को विश्वस्तरीय ट्रेनिंग भी देती है जिसमे सभी Vestige के लीडर को बताया और सिखाया जाता है की वह कैसे Vestige का उपयोग करके Vestige कंपनी से पैसे कमा सकते है।

अगर आप Vestige से पैसे कमाने के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो आप जिसके साहारे से Vestige Join करेंगे उनसे जान सकते है।

आज क्या पढ़ा आपने (Conclusion)

दोस्तों आज हमने Vestige Kya Hai? Vestige Join कैसे करे और Vestige से पैसे कैसे कमाए इन सभी विषय के बारे में इस पोस्ट में पढ़ा और दोस्तों मुझे आशा है आपको ये पोस्ट Vestige Kya Hai? पढ़ कर अच्छा लगा होगा। और अगर आपको मन में इस पोस्ट के से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *